अप्रैल माह राशन वितरण- अप्रैल माह का वितरण 2से10 तारीख के बीच होना है, गौरतलब है कि माह मार्च में एक ही बार वितरण हो पाया है|जानकारी के अनुसार मार्च माह में पहले किस्त का राशन वितरण करने में विलम्ब होने के कारण डेट बढ़ाये गए जोकि अन्तिम तारीख राशन लेने की 31 मार्च थी इसलिए दुसरे किस्त का राशन वितरण नही हो पाया |सुत्रों की माने तो इस माह मे तीन चरणो में राशन वितरण होगा| पहला चरण 10/04/22 तक तथा दुसरा चरण 11/04/22से 20/04/2022 एवं तीसरा चरण 21/04/2022 से 30/04/2022 तक होना सुनिश्चित किया गया है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें