किसान सम्मान निधी योजना में इ के वाई सी (e-kyc) कैसे करें -बीते कुछ दिनों से pmkisan.gov.in आफिसियल वेबसाईट पर के वाई सी अनिवार्य का notification दिखा रहा है जिसको पूरा करना है|
किसान सम्मान निधी का शुभारम्भ १ दिसम्बर २०१८ को किया गया था इसका उदेश्य देश के छोटे एवं सिमान्त किसानो के हित के लिए किया गया ताकि उन्हे आर्थिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े,
आपको बता दें कि इस योजना के तहत देश के किसान भाई बहनो के खाते में सरकार द्वारा वर्ष ६००० रू तीन किश्तों में प्रदान की जाती है
pmkisan samman nidhi e-kyc
के लिए अधिकारीक वेबसाईट पर जाएं e-kyc चुनें
अब आपके सामने आपके सामने आधार फीड का आप्सन दिखाई देगा(aadhar no.*******) फीड करें सर्च करें
अब (mobile no.******) डालें और send OTP पर क्लिक करें
बाॅक्स में OTP डालें और आधार बेस्ड OTPके लिए रिक्वेस्ट करें
अब आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर एक 6 digit का OTP आएगा उसे फील कर सब्मिट करें
इस तरह e-kyc submitted हो जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें